Mercedes की इस कार ने BIC पर बनाया रिकार्ड, बनी सबसे तेज़ कार

  • Mercedes की इस कार ने BIC पर बनाया रिकार्ड, बनी सबसे तेज़ कार
You Are HereGadgets
Saturday, August 12, 2017-5:13 PM

जालंधर- जी. टी. आर सुपरकार ने भारत में लांच से पहले ही एक रिकार्ड आपने नाम कर लिया है। इस कार ने ग्रेटर नोइडा सथित बी. आई. सी. बुद्ध इंटरनैशनल सर्कीट पर सिर्फ़ 2 मिंट अौर 09.853 सैकिंट में लैप पूरी कर ली है। इस के साथ बी. आई. सी. पर यह मर्सडीज़ की अब तक की सब ये तेज़ कार बन चुकी है। इस ने मर्सडीज़ की ही एक अौर कार ऐस्स. ऐल्ल. ऐस्स. ए ऐम्म. जी. दे रिकार्ड को तोडा है। 

स्पीड टैस्ट को ऐफ्फ. ऐम्म. ऐस्स. सी. आई. फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्टस कल्बस आफ इंडिया ने आरगेनाईज़ किया था। भारत में यह कार 21 अगसत को लांच हो सकती है। इंडियन गाहकाे के लिए मर्सडीज़ की यह लेटैस्ट सपोर्टस कार है।

ग्रीन कलर थीम 'पर बेस्ट इस कार को ए ऐम्म. जी. ग्रीन हैल मैंगो शेड दी गई है। इस में 4.0 लीटर वी8 इंजन लगा है, जो कि ज्यादा से ज्यादा 577 बी. ऐच्च. पी. दी पावर जनरेट करता है। इस के साथ ही यह इंजन 700 न्यूटन मीटर का टारक जनरेट करने में समर्थ है। इस डायनामिक कार के इंजन को 7 स्पीड ड्यूल कलच गिअरबाकस के साथ लैस किया गया है।

PunjabKesari

इस में पुराने माडल के मुकाबले बेहतरीन माडीफायड सस्पेंशन, एअरोडायनामिकस, ऐकटिव रियर ऐकसल स्टियरिंग, बी. सपोक टायरस अौर इंटैलीजैंट लाईटवेट डिज़ायन दिया गया है। इस का डिज़ायन देखें  तो इस में हलके भार के फोरज़ड व्हीलस, नए व्हील आरक लाईॉनरस, वड्डे रियर एअरोफाईल, डबल डिफीऊज़र आदि चकीजें है। इस कार की कीमत को लेकर फिलहाल कम्पनी ने खुलासा नहीं किया है। लांचिंग के समय कम्पनी इस की कीमत सार्वजनिक करेगी। 


Latest News