व्हाट्सएप्प में शामिल हुअा नया फीचर, अब चैटिंग के साथ चला सकेंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम वीडियो

  • व्हाट्सएप्प में शामिल हुअा नया फीचर, अब चैटिंग के साथ चला सकेंगे फेसबुक और इंस्टाग्राम वीडियो
You Are HereGadgets
Thursday, May 10, 2018-4:22 PM

जालंधरः लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हाट्सएप्प ने अपने अाईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर पेश किया है। जिसमें अब अाप अपने दोस्तों से चैटिंग करते समय भी फेसबुक और इंस्टाग्राम की वीडियो को देख सकते है। इस फीचर के तहत अापको  फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो देखने के लिए एप्प की जरूरत नहीं पडेगी। व्हाट्सएप्प का यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध होगा। 


 
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नए अपडेट के तहत जब अाईफोन यूजर्स व्हाट्सएप्प पर भेजे गए फेसबुक या इंस्टाग्राम वीडियो के लिंक पर क्लिक करेगा तो संबंधित वीडियो स्क्रीन के एक हिस्से में चलने लगेगा। वहीं, इसके दूसरे हिस्से में दोस्तों से चैटिंग भी जारी रहेगी। यूजर्स चाहें तो वह उस वीडियो को छोटा या बडा भी कर सकता है।

 

वहीं, इससे पहले व्हाट्सएप्प ने अपने एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.18.138 पर एक नया फीचर पेश किया था, जिसकी मदद से अाप बिना व्हाट्सएप्प अॉपन किए दूसरे यूजर्स को मैसेज भेज सकते है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप्प ने एक नया डोमेन 'wa.me'रजिस्टर्ड कराया है और यह एंड्रॉयड वर्ज़न 2.18.138 या इससे ऊपर के वर्ज़न पर चलने वाली डिवाइसेज़ पर काम करेगा। 


Latest News