Asus के इस स्मार्टफोन को मिलनी शुरू हुई एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट

  • Asus के इस स्मार्टफोन को मिलनी शुरू हुई एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट
You Are HereGadgets
Monday, May 21, 2018-12:38 PM

जालंधरः ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी अासूस के ZenFone 3 Zoom स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 8.0 Oreo की अपडेट मिलनी शुरू हो गई है। इस नए अपडेट में वर्जन नंबर 80.20.179.40 को कैरी किया है। इस अपडेट के अाने के बाद यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस बात की जानकारी ZenTalk पर एक फोरम पोस्ट पर दी गई है। इस अपडेट में कई डिफॉल्ट एप्स (MiniMovie, PhotoCollage, Do it Later आदि) को हटा दिया गया है। इसके साथ ही इसमें स्वाइप जेस्चर मिलेगा। 

 

Asus ZenFone 3 Zoom के स्पेसिफिकेशन्सः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन1080×1920 पिक्सल है। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC के साथ इसमें 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।

 

कैमरा व बैटरीः

कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल रियर कैमरा सैटअप दिया गया है, जिसमें  जिसमें दो 12-मेगापिक्सल सेंसर f/1.7 अपर्चर और 2.3x ऑप्टिकल जूम, ड्यूल-पीडीएफ, और OIS है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें 13 मेगापिक्सल का कैमरा है। एंड्रॉयड 8.0 Oreo पर अाधारित इस फोन में 5,000mAh की बैटरी लगी है, जो फोन को पावर देने का काम करती है। 
 


Latest News