इस तरह आसानी से फालतू Emails को करे ब्लॉक

  • इस तरह आसानी से फालतू Emails को करे ब्लॉक
You Are HereGadgets
Saturday, August 19, 2017-7:15 PM

जालंधर- दुनियाभर में ई-मेल यूज़र्स की संख्या काफी अधिक है परन्तु यह अक्सर देखा जाता है कि यूजर्स के इनबॉक्स ई-मेल्स से भर जाते हैं, इनमें से कुछ मेल्स किसी काम के नहीं होते हैं, जिन्हें डिलीट करते समय कई बार लोग ज़रूरी मेल्स को भी डिलीट कर देते हैं। हम यहाँ आपको तरीका बता रहे हैं, जिससे आप इन मेल्स को ब्लॉक कर सकते हैं।

1. अपना जी-मेल अकाउंट खोलने के बाद आपको ऊपर की ओर राईट कॉर्नर पर सर्च बटन के साइड में एरो का साइन दिखेगा उस पर क्लिक करें।

2. उसके बाद आपको एक फॉर्म सेक्शन मिलेगा वहां जो भी ई-मेल आई-डी आपको ब्लॉक करनी है उसे मेंशन कर दीजिए।

3. इस फॉर्म में नीचे की ओर राइट कॉर्नर पर क्रिएट फ़िल्टर का ऑप्शन उपलब्ध है, उस पर क्लिक करके, डिलीट इट को चेक करें।

4. इसके बाद आप दोबारा से क्रिएट फ़िल्टर पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं, उस ई-मेल आई-डी से आए सभी मेल्स ट्रैश फोल्डर में चले जाएंगे और 30 दिन बाद डिलीट भी हो जाएगें।

 

इसके अलावा किसी ई-मेल आई-डी को ब्लॉक करने के लिए आप एक और तरीका अपना सकते हैं, उसके लिए आप जब उस मेल को खोलेंगें तो वहां राइट साइड में एक डाउन एरो दिखेगा उस पर क्लिक करके आई-डी ब्लॉक करने का विकल्प मिलेगा।


Latest News