Monday, June 11, 2018-11:30 AM
जालंधर : MTB यानी माउंटेन बाइक को खास तौर पर ऑफरोडिंग के दौरान साइकिलिंग करने के लिए तैयार किया जाता है। इन्हें खास तौर पर पहाड़ी, मिट्टी, बर्फ और बजरी आदि पर आसानी से चलने के लिए बनाया जाता है। अगर आपके पास भी एक बाइक है और आप यह जानना चाहते हैं कि वह MTB है या नहीं तो आज हम आपके लिए ऐसे टिप्स लेकर आएं हैं जिससे आपको आसानी से यह बात समझने में मदद मिलेगी।

इस तरह चैर करें आपका बाइक MTB है या नहीं
1. MTB बाइक के फ्रेम को एल्यूमीनियम, कार्बन फाइबर, स्टील और टाइटेनियम से बनाया जाता है।
2. इसके फ्रंट और रियर में फुल साइज़ सस्पेंशन दिया गया होता है जो वाइब्रेशन और रफ सतह पर झटका लगने से बचाता है।
3. इन बाइक्स में फ्लैट हैंडल बार्स का उपयोग होता है जो तेज़ रफ्तार पर भी चालक को इसे आसानी से कन्ट्रोल करने में मदद करती है।
4. इनमें बड़े आकार वाले टायर व स्ट्रोंग रिम दिए गए होते हैं जिन्हें खास तैर पर झटके को सहने के लिए बनाया जाया है।
5. इनकी ब्रेक्स भी साधारण बाइक से पावरफुल होती हैं।
अगर आपके पास भी ऐसा ही बाइक है जो इन सभी फीचर्स को सपोर्ट करता है तो यकीनन आपका बाइक MTB है और आप इसे ऑफरोडिंग के दौरान उपयोग में ला सकते हैं।