Friday, June 14, 2019-2:43 PM
गैजेट डैस्क : व्हाट्सएप को कड़ी टक्कर देने के लिए ट्रयूकॉलर जल्द नई VoIP सर्विस को शुरू करने वाली है। टेलिकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रयूकॉलर वॉयस सर्विस को जल्द ही इस एप में शामिल किया जाएगा जो व्हाट्सएप की तरह ही वॉयस काल करने की अनुमति देगी। फिलहाल इस सर्विस की टैस्टिंग की जा रही है। सबसे पहले इसे एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध किया जाएगा जिसके बाद अन्य प्लैटफोर्म्स पर भी धीरे-धीरे इस सर्विस को शुरू किया जाएगा।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_37_391185028truecaller-voice-testing.jpg)
- इस नई सर्विस के शामिल होने के बाद एप ओपन करने पर कॉलर प्रोफाइल में वॉइस का ऑप्शन दिखाई देने लगेगा जहां से यूजर कॉल कर पाएंगे। आपको बता दें कि ट्रयूकॉलर ने कॉलर आईडी एप के तौर पर अपनी अच्छी पहचान पूरी दुनिया में बना ली है और अब कम्पनी इस एप को और इम्प्रूव करने पर काम कर रही है।
Edited by:Hitesh