Twitter में जल्द शामिल होगा Clarify ऑप्शन, जानें इसमें क्या होगा खास

  • Twitter में जल्द शामिल होगा Clarify ऑप्शन, जानें इसमें क्या होगा खास
You Are HereGadgets
Saturday, February 16, 2019-2:51 PM

गैजेट डेस्क- माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स के लिए 'clarify' फीचर लाने की योजना बना रही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स ट्वीट के बारे में अलग से कॉन्टैक्स्ट लिख सकेंगे। ट्विटर के सीईओ जैके डोरसी के मुताबिक, 'हम ट्वीट को लेकर स्पष्टीकरण देने से जुड़े एक कॉन्सेप्ट के बारे में सोच रहे हैं, जिसमें रीट्वीट्स और कॉमेंट्स की तरह ही यूजर बिना ओरिजनल ट्वीट में बदलाव किए अलग से स्पष्टीकरण दे सकेंगे। इस तरह कॉन्टैक्स्ट देकर यूजर्स समझा सकेंगे कि उनका ट्वीट किस बारे में है और उसे गलत अर्थ में तो नहीं लिया गया।'

PunjabKesariइसके अलावा जैक ने कहा, 'इस तरह का फीचर मिलने पर आपको समझना होगा कि ट्वीट को लेकर पहले जैसी इंगेजमेंट नहीं रह जाएगी। उदाहरण के लिए क्लैरिफिकेशन ऐड करने के बाद कोई ओरिजनल ट्वीट को रीट्वीट नहीं कर पाएगा।' बता दें, इसी महीने की शुरुआत में डोरसी ने कहा था कि ट्विटर जल्द ही ट्वीट्स को एडिट करने के लिए सपॉर्ट ऐड कर सकता है, लेकिन ओरिजनल वर्जन तब भी दिखाई पड़ता रहेगा।

PunjabKesari
आपको बता दें कि इस समय दुनियाभर में ट्विटर का इस्तेमाल किया जाता है और ऐसे में देखना होगा कि इस नए फीचर के आने के बाद कंपनी को यूजर्स से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।  


Edited by:Jeevan

Latest News