Facebook फोटो अपलोड करते अपनाएं ये 5 Tricks, मिलेंगे ढेरों लाइक

  • Facebook फोटो अपलोड करते अपनाएं ये 5 Tricks, मिलेंगे ढेरों लाइक
You Are HereGadgets
Thursday, September 7, 2017-2:11 PM

जालंधरः अगर आप चाहते हैं कि फेसबुक पर फोटो अपलोड करने के बाद आपको ढ़ेरों लाइक और कमेंट मिलें तो आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना होगा। यहां हम आपको उन्हीं 5 ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं जिनको फॉलो करके आप बेस्ट फोटो फेसबुक पर अपलोड कर सकते हैं और ढेरों लाइक पा सकते हैं।

 


1. HD क्वालिटी में फोटो अपलोड करने के लिए इस सेटिंग का यूज करें। App settings>Account setting>Photos>Upload HD

2. फोटो अपलोड करते वक्त हाई क्वालिटी चैक बॉक्स टिक करना न भूलें। यह बॉक्स अपलोडिंग विंडो के बाई तरफ दिखेगा।

3. फोटो कम्प्रेशन से बचने के लिए 100KB से कम फाइल साइज का ही कवर फोटो अपलोड करें।

4. अगर आप फोटो किसी एडिटिंग प्रोगाम या एप्प से फेसबुक पर फोटो अपलोड कर रहे हैं तो sRGB  कलर प्रोफाइल के साथ JPEG फॉर्मेंट में फोटो सेव करें।

5. फोटो को अपलोड करने से पहले उसे किसी इमेज एडिट प्रोगाम के जरिए फेसबुक के डिफॉल्ट साइज में सेव कर लें। 


Latest News