Saturday, July 25, 2020-1:58 PM
गैजेट डैस्क: अमेरिका ने एक ऐसे इंटरनेट कनेक्शन का ब्लूप्रिंट तैयार किया है जोकि हैकप्रूफ है यानी इसे हैक नहीं किया जा सकेगा। अमेरिकी अधिकारियों और वैज्ञानिकों ने क्वांटम कंप्यूटर तकनीक पर आधारित "virtually unhackable" इंटरनेट का ब्लूप्रिंट तैयार किया है और गुरुवार को इसकी तस्वीर quantum loop के नाम से जारी की गई है। फिलहाल इस प्रोटोटाइप पर काम हो रहा है।
सबसे पहले स्वास्थ्य और बैंकिंग के लिए किया जाएगा इस नेटवर्क का उपयोग
इस प्रोजेक्ट की मदद से वैज्ञानिक वर्चुअल अनहैकेबल नेटवर्क तैयार करने की कोशिश करेंगे। विभाग का कहना है कि इस नेटवर्क का सबसे पहले इस्तेमाल बैंकिंग, स्वास्थ्य और सिक्योरिटी एयरक्राफ्ट में होगा। फिलहाल इसे कब तक तैयार कर लिया जाएगा इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Edited by:Hitesh