Coronavirus: अब यूजर सिर्फ स्टैंडर्ड क्वालिटी में ही देख सकेंगे वीडियो

  • Coronavirus: अब यूजर सिर्फ स्टैंडर्ड क्वालिटी में ही देख सकेंगे वीडियो
You Are HereGadgets
Thursday, March 26, 2020-4:54 PM

गैजेट डैस्क: पूरे देश में लॉकडाउन होने के कारण लोग अपने घरों में बैठकर स्मार्टफोन व इंटरनेट का इस्तेमाल कर रहे हैं। डाटा का इस्तेमाल पूरे देश में बढ़ गया है जिस वजह से नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत दबाव पड़ रहा है। ऐसे में हॉस्टार, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और यूट्यूब जैसी कंपनियों ने स्टैंडर्ड डेफिनेशन (SD) में 14 मार्च तक वीडियो दिखाने का फैसला लिया है। साथ ही वीडियो का बिटरेट 480पी से ज्यादा नहीं होना चाहिए यह तय किया गया है। हालांकि, अब भी इन वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर HD क्वालिटी का विकल्प मिल रहा है।

फेसबुक ने कम किया वीडियो का बिटरेट

फेसबुक और इंस्टाग्राम पर वीडियो के बिटरेट को अस्थायी तौर पर कम कर दिया गया है। वीडियो का बिटरेट ज्यादा होने से क्वालिटी तो बेहतर होती है, लेकिन इससे डाटा की खपत बहुत बढ़ जाती है। इसी बात पर ध्यान देते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। 


Edited by:Hitesh

Latest News