कोरोना वायरस: अस्थाई रूप से टली Xiaomi के Mi 10 की लॉन्चिंग, कम्पनी के MD ने दी जानकारी

  • कोरोना वायरस: अस्थाई रूप से टली Xiaomi के Mi 10 की लॉन्चिंग, कम्पनी के MD ने दी जानकारी
You Are HereGadgets
Thursday, March 26, 2020-6:06 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के चलते कम्पनियों ने अपने प्लांट्स बंद कर दिए हैं, वहीं कई स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग भी टाल दी गई है। शाओमी ने भी अपने अपकमिंग Mi 10 5G स्मार्टफोन को 31 मार्च को भारत में लॉन्च करना था, लेकिन अब कम्पनी के MD मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर बताया है कि इसकी लॉन्चिंग अस्थाई रुप से टाल दी गई है। कम्पनी जल्द ही इस फोन की नई लॉन्चिंग डेट की घोषणा करेगी।

 

इतनी हो सकती है कीमत

कीमत की बात की जाए तो Mi 10 की शुरुआती कीमत लगभग 40,000 रुपये और Mi 10 Pro की कीमत लगभग 47,000 रुपये हो सकती है।

Mi 10 सीरीज के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  • शाओमी Mi 10 फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की फुल HD+, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
  • फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (108MP+13MP+2MP+2MP) मिलेगा जो 8K रेजॉलूशन वाली वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा के साथ आएगा। हालांकि सैल्फी कैमरे के सिर्फ 20MP होने की जानकारी है।
  • फोन में 4,780mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो 30W वायर चार्जर और वायरलैस चार्जर दोनों को ही सपोर्ट करेगी।
  • Mi 10 फोन में नया रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलेगा।

Edited by:Hitesh

Latest News