Friday, May 1, 2020-6:52 PM
गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी Vivo ने अपने मिड रेंज स्मार्टफोन Vivo S1 की कीमत में कटौती कर दी है। अब ग्राहक इस स्मार्टफोन को 1000 रुपये कम कीमत पर खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट को 17,990 रुपये की बजाय 16,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा, वहीं इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,990 रुपये और 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,990 रुपये रह गई है।
Vivo S1 Pro के स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले |
6.38 इंच की सुपर एमोलेड |
प्रोसैसर |
मीडियाटेक हीलियो P65 |
रैम |
4/6 जीबी |
इंटर्नल स्टोरेज |
64/128 जीबी |
ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप |
16MP + 8MP + 2MP |
सैल्फी कैमरा |
32MP |
बैटरी |
4,500 mAh |
Edited by:Hitesh