Zoom और Oracle के बीच हुई साझेदारी, सर्वर को सिक्योर बनाने पर होगा काम

  • Zoom और Oracle के बीच हुई साझेदारी, सर्वर को सिक्योर बनाने पर होगा काम
You Are HereGadgets
Friday, May 1, 2020-4:34 PM

गैजेट डैस्क: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप्प Zoom ने अपने सर्वर को सिक्योर बनाने के लिए Oracle कम्पनी के साथ साझेदारी कर ली है। इसके बाद अब जूम कम्पनी ओरेकल के क्लाउड सर्वर का इस्तेमाल करेगी। इस पर जूम के सीईओ एरिक युआन ने कहा है कि इन दिनों हमने अपने बिजनेस में तेजी से बढ़ोतरी देखी है। इस दौरान हमनें कई अन्य प्लेटफॉर्म्स को भी देखा लेकिन हमें ओरेकल का क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर पसंद आया। उन्होंने आगे बताया कि कोरोना वायरस के कारण तमाम देशों में लॉकडाउन की स्थिती है। ऐसे में अधिकतर लोग घर से काम कर रहे हैं और इस दौरान सबसे ज्याद जूम एप्प का ही इस्तेमाल हो रहा है। जूम एप्प के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 300 मिलियन यानी 30 करोड़ के आंकड़े को पार कर चुकी है।

आपको बता दें कि जूम एप्प की प्राइवेसी को लेकर लगातार बवाल हो रहा था। लोगों का कहना था कि ये कम्पनी चाइनीज सर्वर  का इस्तेमाल करती है। ऐसे में यह साझेदारी जूम के लिए फायदे का सौदा हो सकती है।

 


Edited by:Hitesh

Latest News