Vivo ने लॉन्च किया 2 सेल्फी और 4 रियर कैमरों वाला V19 स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

  • Vivo ने लॉन्च किया 2 सेल्फी और 4 रियर कैमरों वाला V19 स्मार्टफोन, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Tuesday, May 12, 2020-6:12 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी वीवो ने आखिरकार अपने V19 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे ड्यूल सेल्फी कैमरा, 4500mAh की बड़ी बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर के साथ लाया गया है। Vivo V19 के 8GB रैम + 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है। वहीं फोन के 8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 31,990 रुपये है। ग्राहक इसे ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। फोन की बिक्री 15 मई से ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट और अन्य वेबसाइट्स पर शुरू होगी।

PunjabKesari

Vivo V19 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.44 इंच की फुल HD+, सुपर AMOLED
प्रोसैसर स्नैपड्रैगन 712
रैम 8 जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128जीबी/ 256जीबी 
क्वाड रियर कैमरा सेटअप 48MP (प्राइमरी लेंस)+8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+2MP (मैक्रो लेंस) और 2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 32MP+8MP
ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 10 पर आधारित फनटच ओएस 10
बैटरी 4,500mAh
कनैक्टिविटी 2.4GHz  WiFi, ब्लूटुथ वर्जन 5.0, GPS और USB पोर्ट 

 


Edited by:Hitesh

Latest News