Vivo V20 ने बनाया नया रिकॉर्ड, 6 दिनों में 1 लाख से ज्यादा की हो गई है बुकिंग

  • Vivo V20 ने बनाया नया रिकॉर्ड, 6 दिनों में 1 लाख से ज्यादा की हो गई है बुकिंग
You Are HereGadgets
Monday, October 19, 2020-5:56 PM

गैजेट डैस्क: Vivo V20 स्मार्टफोन को लेकर लोगों में खासा क्रेज़ देखने को मिल रहा है। वीवो ने ऐलान किया है कि सिर्फ 6 दिनों में ही 1 लाख वीवो वी20 स्मार्टफोन्स की प्री-बुकिंग हो चुकी हैं। आपको बता दें कि वीवो ने पिछले हफ्ते ही इस स्मार्टफोन को देश में लॉन्च किया है। वीवो इंडिया के डायरेक्टर-ब्रैंड स्ट्रैटजी, निपुन मार्या ने कहा कि 'V-सीरीज़ में अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन के लिए बने इस रिकॉर्ड को देखकर हम काफी खुश हैं।'

कीमत और उपलब्धता

Vivo V20 को भारतीय बाजार में दो स्टोरेज वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 24,990 रुपये है, वहीं 8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 27,990 रुपये रखी गई है। ग्राहक इसे मिडनाइट ज़ेज़, सनसेट मेलोडी और मिडनाइट सोनाटा कलर वेरिएंट में खरीद सकेंगे। इस फोन की सेल 20 अक्टूबर से शुरू होगी।

PunjabKesari

Vivo V20 की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.44 इंच की फुल HD+ AMOLED, स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080 x 2,400 पिक्सल्स

प्रोसैसर

क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 720G

रैम

8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी/ 256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

64MP (प्राइमरी) + 8MP (सेकेंडरी सेंसर) + 2MP (मोनों सेंसर)

फ्रंट कैमरा

44MP

 बैटरी

4,000mAh, (33W फ्लैशचार्ज फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट )

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS और USB टाइप C

 


Edited by:Hitesh

Latest News