ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 18 दिनों के बैटरी बैकअप के दावे के साथ लॉन्च हुई Vivo Watch

  • ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 18 दिनों के बैटरी बैकअप के दावे के साथ लॉन्च हुई Vivo Watch
You Are HereGadgets
Wednesday, September 23, 2020-6:40 PM

गैजेट डैस्क: वीवो ने अपनी पहली स्मार्टवॉच को Vivo Watch के नाम से लॉन्च कर दिया है। चीन में इस वॉच की कीमत 1299 युआन (करीब 14,000 रुपये) है। प्रीमियम डिजाइन से तैयार की गई इस वॉच को कंपनी दो साइज़ 46mm और 42mm में उपलब्ध करने वाली है। कंपनी का दावा है कि वॉच का 46mm वेरियंट 18 दिनों तक और 42mm वाला वेरियंट 9 दिनों की बैटरी लाइफ देगा।

PunjabKesari

Vivo Watch के फीचर्स

  • 46mm वाली वॉच में 454x454 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.39 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है वहीं 42mm वाले वेरियंट में आपको 390x390 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 1.19 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
  • वीवो वॉच को बनाने के लिए स्टेनलेस स्टील बॉडी का इस्तेमाल किया गया है। 
  • इस वॉच में 6 बिल्ट-इन सेंसर मिलते हैं जिनमें ब्लड ऑक्सिजन, ऐक्सेलरोमीटर, एयर प्रेशर, जियोमैग्नेटिज्म, ऐंबियंट लाइट और पोजिशनिंग सेंसर शामिल हैं। 
  • स्पोर्ट्स और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए इस वॉच में आउटडोर रनिंग, स्विमिंग, साइकलिंग जैसे 11 मोड्स मिलते हैं।
  • वॉच के बेजल को खास तौर पर सेरेमिक के तैयार किया गया है और यह स्टील से चार गुना ज्यादा मजबूत हैं।
  • इस वॉच में म्यूजिक प्लेबैक, NFC कार्ड, ऐक्सेस कार्ड और JOVI वॉइस असिस्टेंट का सपॉर्ट दी गई है।

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News