Toyota ने भारतीय बाजार में उतारी अपनी कॉम्पैक्ट SUV 'Urban Cruiser', जानें सभी वेरिएंट्स की कीमतें

  • Toyota ने भारतीय बाजार में उतारी अपनी कॉम्पैक्ट SUV 'Urban Cruiser', जानें सभी वेरिएंट्स की कीमतें
You Are HereGadgets
Wednesday, September 23, 2020-6:12 PM

ऑटो डैस्क: टोयोटा ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपनी कॉम्पैक्ट SUV Urban Cruiser को लॉन्च कर दिया है। इसे 8.40 लाख रुपये (एक्स शोरूम) की शुरुआती कीमत पर भारतीय बाजार में उतारा गया है। सब 4 मीटर सेगमेंट में लाई गई इस SUV की बुकिंग्स कंपनी ने पिछले महीने ही शुरू कर दी थीं और अब भी इसकी बुकिंग्स जारी हैं। टोयोटा अर्बन क्रूजर को कुल तीन वेरिएंट्स में लाया गया है, जिनमें मिड, हाई व प्रीमियम शामिल हैं। इसके टॉप स्पेक वेरिएंट की कीमत 11.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इस शानदार कॉम्पैक्ट SUV की डिलीवरी कंपनी अक्टूबर के मध्य से शुरू करेगी।

वैसे तो टोयोटा अर्बन क्रूजर, मारुति ब्रेजा का ही रिबैज मॉडल है लेकिन कंपनी ने इसके सामने वाले हिस्से में कई बदलाव किए हैं।

Variant Price
MID-GRADE MT 8,40,000
MID-GRADE AT 9,80,000
HIGH-GRADE MT 9,15,000
HIGH-GRADE AT 10,65,000  
PREMIUM-GRADE MT 9,80,000
PREMIUM-GRADE AT 11,30,000

शानदार डिजाइन

अर्बन क्रूजर के डिजाईन की बात करें तो इसके सामने वाली ग्रिल पर कंपनी ने अपना लोगों दिया है। इस कॉम्पैक्ट SUV में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल फंक्शन LED DRLs, LED फोग लैंप्स और स्प्लिट टेललाइट दी गई है। अर्बन क्रूजर में डुअल टोन शेड के साथ 16 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स, क्रोम रूफ रेल, बॉडी कलर ORVM, नए फ्रंट बम्पर के साथ फौक्स स्किड प्लेट लगाई गई है।

PunjabKesari

डुअल कलर इंटीरियर

टोयोटा अर्बन क्रूजर के इंटीरियर में स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा का लोगो तथा नया ब्लैक व ब्राउन डुअल कलर टोन थीम देखने को मिला है। इसके बड़े और चौड़े कैबिन में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है जोकि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है। इस कॉम्पैक्ट SUV में क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो डिमिंग ORVM, स्टीयरिंग पर कंट्रोल बटन और इंजन पुश स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट एंट्री की सुविधा दी गई है।

PunjabKesari

सुरक्षा का रखा गया खास ध्यान

सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, फ्रंट पैसेंजर सीटबेल्ट वार्निंग, रेन सेंसिंग वाइपर, क्रूज कंट्रोल तथा ऑटोमेटिक ORVM दिए गए हैं। इसे छह सिंगल टोन तथा तीन डुअल टोन रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराया जाएगा।

PunjabKesari

1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर में 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 104 बीएचपी की पॉवर व 138 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड मैन्युअल व 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा। खास बात यह है कि सभी वेरिएंट्स में ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

PunjabKesari

3 साल या 1 लाख किलोमीटर की मिलेगी वारंटी

टोयोटा अर्बन क्रूजर में 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी भी मिलेगी। यह SUV भारतीय बाजार में किया सॉनेट, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300 व मारुति ब्रेजा को टक्कर देने वाली है।

PunjabKesari

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News