भारत में स्मार्टफोन बेचने के लिए Xiaomi ने निकाला नया रास्ता, खोल दिया MiStore on-wheels

  • भारत में स्मार्टफोन बेचने के लिए Xiaomi ने निकाला नया रास्ता, खोल दिया MiStore on-wheels
You Are HereGadgets
Wednesday, September 23, 2020-5:23 PM

गैजेट डैस्क: Xiaomi ने भारत में अपने प्रोडक्ट्स बेचने के लिए नया अनोखा Mi स्टोर खोल दिया है। यह अनोखा इसलिए है क्योंकि यह स्टोर किसी मॉल या दुकान में नहीं बल्कि एक गाड़ी पर खोला गया है। शाओमी इसके जरिए गांवों और दूरदराज के हिस्सों में जाकर फोन, टीवी और अन्य प्रोडक्ट्स बेचेगी।

शाओमी ग्लोबल (Xiaomi Global) के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने बताया कि 'यह मोबाइल ऑफलाइन स्टोर देखने में आपको किसी नियमित फूड वैन की तरह ही लगेगा लेकिन इसके जरिए स्मार्टफोन के अलावा, स्मार्ट टीवी, Mi बॉक्स 4K, Mi TV स्टिक, Mi CCTV कैमरा, Mi स्पोर्ट्स ब्लूटूथ इयरफोन, Mi ट्रू वायरलेस इयरफोन, Redmi ईयरबर्ड्स S, Mi धूप का चश्मा, पावरबैंक और चार्जर समेत कई प्रोडक्ट्स की बिक्री की जाएगी।

PunjabKesari

कंपनी इसके जरिए फीडबैक भी लेगी

मनु कुमार जैन ने कहा कि यह परियोजना 40 दिनों के भीतर पूरी की गई है। इसका मकसद गांवों और गैर-मेट्रो शहरों में शाओमी के प्रोडक्ट्स की बिक्री करना है। कंपनी ने फिलहाल उन शहरों की सूची का खुलासा नहीं किया है जहां इन्हें सबसे पहले बेचा जाएगा। इस दौरान बिक्री के अलावा शाओमी यूजर्स से फीडबैक भी लिए जाएंगे।

 


यहाँ आप निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, भारत मॅट्रिमोनी के लिए!Edited by:Hitesh

Latest News