Wednesday, January 20, 2021-6:01 PM
गैजेट डैस्क: वीवो ने आखिरकार अपने Y31 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरियंट को भारत लाया गया है जिसकी कीमत 16,490 रुपये है। इस फोन के रियर में ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप मिलता है जिसमें से मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन की बिक्री रेसिंग ब्लैक और ऑशियन ब्लू कलर ऑप्शन के साथ ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।
Vivo Y31 की स्पैसिफिकेशन्स
डिस्प्ले
|
6.58 इंच की फुल HD+, IPS
|
प्रोसैसर
|
स्नैपड्रैगन 662
|
रैम
|
6 जीबी
|
इंटर्नल स्टोरेज
|
128 जीबी
|
ऑपरेटिंग सिस्टम
|
एंड्रॉयड 11 पर आधारित फनटच ओएस 11
|
ट्रिप्ल रियर कैमरा सेटअप
|
48MP AI (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (बोकेह सेंसर) + 2MP
|
फ्रंट कैमरा
|
16MP
|
बैटरी
|
5,000mAh
|
कनैक्टिविटी
|
4जी एलटीई, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस / ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
|
खास फीचर
|
18 वॉट फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट
|
Edited by:Hitesh