भारत में जल्द लांच होगी वॉल्वो की सस्ती एसयूवी XC40, जानें डीटेल्स

  • भारत में जल्द लांच होगी वॉल्वो की सस्ती एसयूवी XC40, जानें डीटेल्स
You Are HereGadgets
Wednesday, May 9, 2018-1:42 PM

जालंधरः स्‍वीडन की कार कंपनी वॉल्‍वो अपने सबसे अफोर्डेबल एसयूवी XC40 को जून महीनें में लांच करने जा रही है। वॉल्वो की इस कार की बुकिंग दिल्ली और जयपुर में ऑथराइज्ड डीलर्स ने 4 लाख रुपए के रिफंडेबल अमाउंट पर शुरू कर दी है। कंपनी इस कार को तीन वेरियंट्स मोमेंटम (डीजल), इंस्क्रिप्शन (डीजल) और आर डिजाइन (पेट्रोल) में पेश करेगी।

PunjabKesari

इंजनः

इंजन की बात करें तो वॉल्वो की इस कार में टी5 पेट्रोल इंजन होगा जो देता है 250पीएस मैक्सिमम पावर और 350 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। वहीं, दूसरी और डीजल से चलने वाली इस कार में डी4 इंजन होगा जो कि 190पीएस का मैक्सिम पावर देगा और दोनो इंजन्स से 400 एनएम का पीक टॉर्क पॉवर 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमशन के जरिए चारों पहियों को भेजा जाएगा। 

PunjabKesari
 

फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इसमें पाइलट असिस्ट सिस्टम, रन-ऑफ रोड प्रटेक्शन और मिटिगेशन, रोड साइन इन्फर्मेशन, ब्रेक सपॉर्ट के साथ क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट और रीयर कोलिजन वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए है। इस वोल्वो में सेफ्टी फीचर भी दिया जाएगा, जो गाड़ियां, पैदल यात्री, साइकलिस्ट और बड़े जानवरों को डिटेक्ट करता है और टक्कर होने से बचाता है। 

PunjabKesari


Latest News