VOLVO ने भारत में लॉन्च की नई 3 सीटर लग्जरी SUV, कीमत 1 करोड़ 42 लाख रुपए

  • VOLVO ने भारत में लॉन्च की नई 3 सीटर लग्जरी SUV, कीमत 1 करोड़ 42 लाख रुपए
You Are HereGadgets
Wednesday, September 4, 2019-2:25 PM

ऑटो डैस्क : स्वीडन की लग्जरी कार निर्माता कम्पनी Volvo ने आखिरकार अपनी 3 सीटर लग्जरी SUV के 2019 मॉडल XC90 Excellence Lounge Console को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस लिमिटेड एडिशन SUV की कीमत 1 करोड़ 42 लाख रुपए रखी गई है। कम्पनी ने बताया है कि इस कार के सिर्फ 15 यूनिट्स ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध किए जाएंगे। फिलहाल इस कार की बुकिंग्स शुरू की गई हैं। इस लग्जरी कार को खरीदने के चाहवान इसे 10 लाख रुपए में ऑर्डर कर सकते हैं। बुकिंग के 7वें दिन इस कार को डिलीवर कर दिया है यह कम्पनी का दावा है। 

PunjabKesari

कार के खास फीचर्स

  • इस कार की सैकेंड रो में दो लग्जरी एयरक्राफ्ट सीट्स को लगाया गया है। 
  • कम्पनी ने इसे भारत की पहली थ्री सीटर प्रीमियम SUV बताया है। 
  • इसमें नए तरीके का स्टोरेज कम्पार्टमेंट और पॉप अप टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। 
  • कार में रेफ्रिजरेटर की सुविधा मिलेगी।
  • SUV के कैबिन को लग्जीरियस बनाने के लिए इसमें लैदर रैप्ड सीट्स और लकड़ी का काफी काम देखने को मिला है। 

PunjabKesari

T8 ट्विन इंजन हाईब्रिड सिस्टम :

इस प्रीमियम SUV में T8 ट्विन इंजन हाईब्रिड सिस्टम लगा है। कार के फ्रंट व्हील्स को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पैट्रोल इंजन के साथ जोड़ा गया है जो 320hp की ताकत पैदा करता है। वहीं रियर व्हील्स को इलैक्ट्रिक मोटर के साथ लगाया गया है जो 87hp की ताकत पैदा कर रियर व्हील्स को पावर देती है। इसी लिए इसे ऑल व्हील ड्राइव पर काम करने वाली SUV बताया गया है। इलैक्ट्रिक मोटर और इंजन से पैदा हुई संयुक्त पावर की बात की जाए तो यह SUV 407hp की ताकत व 640Nm का टार्क पैदा करती है। 

PunjabKesari

कार में लगे 20 स्पीकर्स

सफर के दौरान म्यूजिक के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए इस कार में 20 स्पीकर्स को शामिल किया गया है जिन्हें Bowers & Wilkens सराउंड साइंड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है। 
PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News