Friday, March 6, 2020-2:50 PM
गैजेट डैस्क: अमरीकी डेटा स्टोरेज कम्पनी वेस्टर्न डिजिटल ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे पतली पोर्टेबल हार्ड ड्राइव को लॉन्च कर दिया है। यह पोर्टेबल 5TB स्टोरेज क्षमता वाली हार्ड ड्राइव आपकी हथेली में आसानी से फिट हो जाएगी। कम्पनी ने दावा किया है कि बाजार में मौजूद अन्य 5TB की हार्ड ड्राइव का साइज कम्पनी की इस नई लेटैस्ट माय पासपोर्ट हार्ड ड्राइव से 30 फीसदी अधिक होगा। इस ड्राइव में आप फोटोज, वीडियोज़, म्यूजिक और डॉक्यूमेंट स्टोर कर सकते हैं।
कीमत
कीमत की बात करें तो वेस्टर्न डिजिटल की माय पासपोर्ट हार्ड ड्राइव के 1TB स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 4,499 रुपये और 5TB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है।
तीन कलर ऑप्शन्स
नई 5TB स्टोरेज वाली माय पासपोर्ट हार्ड ड्राइव 19.15mm पतली है और इसे तीन कलर ऑप्शन्स ब्लैक, ब्लू और रेड में खरीदा जा सकेगा। इसके साथ USB 3.0 कनेक्टर मिलेगा। यह कनेक्टर USB 2.0 को भी सपोर्ट करता है।
सिक्योरिटी का रखा गया खास ध्यान
कम्पनी ने कहा है कि सिक्योरिटी को बढ़ाने के लिए इस हार्ड ड्राइव को हाई एंक्रिप्शन तकनीक से तैयार किया गया है, यानी बाजार में मौजूद अन्य हार्ड ड्राइवेस के मुकाबले यह काफी सिक्योर भी है।
Edited by:Hitesh