ट्विटर में जल्द शामिल होगा नया कमाल का फीचर, 24 घंटों में गायब हो जाएंगे आपके ट्वीट्स

  • ट्विटर में जल्द शामिल होगा नया कमाल का फीचर, 24 घंटों में गायब हो जाएंगे आपके ट्वीट्स
You Are HereGadgets
Friday, March 6, 2020-1:10 PM

गैजेट डैस्क: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में जल्द नया कमाल का फीचर शामिल होने वाला है। इस नए फीचर के जरिए आप अपने ट्वीट की लिमिट 24 घंटों की सैट कर सकेंगे, जिसके बाद आपका ट्वीट अपने आप डिलीट हो जाएगा। ट्विटर डिसअपियरिंग ट्वीट्स नामक इस फीचर को फिलहाल केवल ब्राजील में टेस्ट किया जा रहा है।

  • कम्पनी ने कहा है कि अपने आप डिलीट होने वाले ट्वीट्स को 'fleets' कहा जाएगा और इन्हें रिट्वीट नहीं किया जा सकेगा। इसके अलावा इस फीचर पर लाइक का ऑप्शन भी यूजर्स को नहीं मिलेगा। हालांकि, इनपर किए जाने वाले रिप्लाइ ओरिजनल ट्वीट करने वाले को डायरेक्ट मेसेज की तरह ही मिलेंगे।
  • आपको बता दें कि इस तरह के ट्वीट्स पर पब्लिक रिस्पॉन्स और पब्लिक डिस्कशन नहीं होगी।

नए फीचर से कम्पनी का बढ़ेगा यूजरबेस

ट्विटर डिसअपियरिंग ट्वीट्स फीचर के जरिए कम्पनी यूजर्स को अपने प्लैटफोर्म पर अट्रैक्ट करने की कोशिश कर रही है। यह नया फीचर स्नैपचैट, फेसबुक और इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर से मिलता जुलता है, जिसमें 24 घंटों के लिए फोटो और मैसेजिस शेयर किए जा सकते हैं।

कुछ यूजर्स के लिए खास होगा यह फीचर

जो यूजर अपने ट्वीट्स को परमानेंट नहीं रखना चाहते और उन पर पब्लिक रिप्लाइ भी नहीं चाहते उनके लिए इस फीचर को खास तौर पर लाया जा रहा है। इस फीचर को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी जानकारी कम्पनी ने नहीं दी है।


Edited by:Hitesh

Latest News