गूगल ने लिया एक्शन, प्ले स्टोर से साफ की कोरोना वायरस वाली फेक एप्स

  • गूगल ने लिया एक्शन, प्ले स्टोर से साफ की कोरोना वायरस वाली फेक एप्स
You Are HereGadgets
Friday, March 6, 2020-12:02 PM

गैजेट डैस्क: एंड्रॉयड यूजर्स कोरोना वायरस के बारे में अधिक जानने के लिए कुछ फेक एप्स का उपयोग कर रहे थे, जिन्हें डिवैल्पर्स द्वारा बड़ी ही चालाकी से प्ले स्टोर पर उपलब्ध किया गया था। गूगल ने एक्शन लेते हुए कोरोना वायरस को लेकर गलत जानकारी दिखाने वाली फेक एप्स को प्ले स्टोर से हटा दिया है। प्ले स्टोर पर अगर आप अब coronavirus सर्च करेंगे तो आपको 'no results found' मेसेज लिखा नजर आएगा। दरअसल गूगल ने अपने प्लैटफॉर्म के जरिए अफवाहें व फेक जानकारी फैलने से रोकने के लिए यह कदम उठाया है।

गूगल सर्च के जरिए ले सकते हैं जानकारी

कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी जानकारी लेने के लिए आप गूगल सर्च पर सेफ्टी टिप्स, नए अपडेट्स और SOS अलर्ट कार्ड जैसी डीटेल्स देख सकते हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News