WhatsApp में जल्द शामिल होगा नया Context Menu, जानें आखिर क्यों है ये फीचर इतना खास

  • WhatsApp में जल्द शामिल होगा नया Context Menu, जानें आखिर क्यों है ये फीचर इतना खास
You Are HereGadgets
Thursday, April 16, 2020-1:55 PM

गैजेट डैस्क: यूजर्स के एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए WhatsApp समय के साथ-साथ अपनी एप में नए फीचर्स को शामिल करती रहती है। अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया है कि अब एप में ‘context menu' नाम का फीचर शामिल किया जाएगा। इसे सबसे पहल एप के iOS वर्जन में जोड़ा जाएगा।

  • WhatsApp को लेकर सबसे सटीक लीक्स देने वाली वैबसाइट WABetaInfo ने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। WhatsApp में शामिल होने वाले नए कॉन्टेक्स्ट मेन्यू को Info ऑप्शन के साथ ऐड किया गया है। किसी भी चैट में जाकर मैसेज को प्रैस करने पर कॉन्टेक्स्ट मेन्यू दिखाई देगा। इससे पहले ‘Star', ‘Reply', ‘Forward', ‘Copy', और ‘Delete' जैसे ऑप्शन दिखाई देते हैं, लेकिन आने वाले समय में ‘Info' ऑप्शन ओपन होगी।

PunjabKesari

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि WhatsApp शेयर शीट इंटिग्रेशन फीचर को भी बग्स को फिक्स करने के बाद एप में जोड़ेगी। यह फीचर तब दिखेगा जब यूजर किसी के साथ फाइल शेयर करने की कोशिश करेगा। इसे भी जल्द शामिल किए जाने की जानकारी सामने आई है।

 


Edited by:Hitesh