व्हाट्सएप में शामिल हुआ नया शॉपिंग बटन, यहां जानें कैसे करता है काम

  • व्हाट्सएप में शामिल हुआ नया शॉपिंग बटन, यहां जानें कैसे करता है काम
You Are HereGadgets
Wednesday, November 11, 2020-11:54 AM

गैजेट डैस्क: व्हाट्सएप ने नए शॉपिंग बटन को ग्लोबली रोलआउट करना शुरू कर दिया है। इसके आने से यूजर्स व्हाट्सएप के जरिए ही बिजनेस भी कर सकेंगे। नए शॉपिंग बटन की मदद से आईटम्स को कार्ट में ऐड किया जा सकता है व पेमेंट भी आप कर सकते हैं। इस नए फीचर के जरिए आपको अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को व्हाट्सएप बिजनस एप्प में दिखाना आसान हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि नए शॉपिंग बटन को व्हाट्सएप में वीडियो कॉल बटन की जगह पर ही लाया गया है। 

PunjabKesari

व्हाट्सएप ने दावा किया है कि व्हाट्सएप बिजनस अकाउंट्स पर हर दिन 17.5 करोड़ यूजर्स मेसेज करते हैं। इसके अलावा हर महीने दुनियाभर में 4 करोड़ से ज्यादा लोग (इनमें से 30 लाख सिर्फ भारत में) व्हाट्सएप पर बिजनस कैटलॉग देखते हैं। नए शॉपिंग बटन के जरिए न सिर्फ यूजर्स को सुविधा होगी, बल्कि बिजनेस अकाउंट्स के लिए भी अपनी सर्विस या गुड्स को ग्राहकों तक पहुंचाने में आसानी रहेगी।


Edited by:Hitesh

Latest News