हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ Timex ने लॉन्च किया अपना फिटनेस बैंड, 5 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप

  • हर्ट रेट मॉनिटरिंग फीचर के साथ Timex ने लॉन्च किया अपना फिटनेस बैंड, 5 दिनों का मिलेगा बैटरी बैकअप
You Are HereGadgets
Wednesday, November 11, 2020-12:05 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी वॉच मैन्युफैक्चुरिंग कंपनी Timex ने अपना फिटनेस बैंड भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बैंड में 2.4 सेंटीमीटर की कलर्ड टचस्क्रीन मिलती है, वहीं कंपनी ने दावा किया है कि यह फिटनेस बैंड 5 दिनों का बैटरी बैकअप देता है। ग्राहकों को इस बैंड में स्ट्रैप के तौर पर स्टेनलेस स्टील और सिलिकॉन स्ट्रैप का विकल्प मिलेगा। टाइमेक्स के इस फिटनेस बैंड की कीमत 4,495 रुपये है और इसे रोज़ गोल्ड और ब्लैक कलर वेरियंट में खरीदा जा सकता है। इसकी बिक्री तमाम रिटेल स्टोर के अलावा टाइमेक्स के ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है।  

इस फिटनेस बैंड में ट्रैकिंग, म्यूजिक कंट्रोल, हर्ट रेट मॉनिटरिंग और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है  कि इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए रेटिंग्स भी मिली हुई हैं।


Edited by:Hitesh

Latest News