Windows 10 पर अपग्रेड कर लें तुरंत क्योंकि Windows 7 सपोर्ट की डेडलाइन होने वाली है ख़त्म

  • Windows 10 पर अपग्रेड कर लें तुरंत क्योंकि Windows 7 सपोर्ट की डेडलाइन होने वाली है ख़त्म
You Are HereGadgets
Tuesday, August 6, 2019-12:19 PM

गैजेट डेस्क : माइक्रोसॉफ्ट ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम Windows 7 को कुछ महीनों बाद सपोर्ट करना बंद कर देगा। इस फैसले के बाद से कंपनी ने जुलाई महीने तक अपने विंडोज 7 यूज़र बेस में काफी गिरावट दर्ज़ की है। इसके विपरीत यूज़र्स ने बढ़ी संख्या में विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर अपग्रेड कर लिया है। 

 

मेनस्ट्रीम सपोर्ट साल 2015 से ही बंद 

 

PunjabKesari

 

 

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने साल 2015 से ही विंडोज 7 का मेनस्ट्रीम सपोर्ट बंद कर दिया था। जुलाई में उसके विंडोज 7 यूज़र बेस में 3.6 प्रतिशत दर्ज़ की जिससे पर्सनल कंप्यूटर मार्किट में उसका कुल मार्किट शेयर 31.8 % रह गई है। इससे विंडोज 10 यूज़र बेस में भारी बढ़ोतरी हुई है। विंडोज के यूज़र बेस में  3.1 % की वृद्धि हुई है जिससे फुल डेस्कटॉप मार्किट में इसका मार्किट शेयर 48.9 % हो गया है। 

 

कंपनी ने मेनस्ट्रीम सपोर्ट से इतर फ्री सिक्योरिटी पैच अपडेट जनवरी 2020 की डेडलाइन तक ज़ारी रखने का एलान किया है। विंडोज 7 का यूज़र बेस डिक्लाइन + नेट ऍप्लिकेशन्स में दर्ज़ दूसरी सबसे बढ़ी गिरावट है तो वहीँ विंडोज 10 यूज़र बेस में उछाल दूसरी सबसे बढ़ी बढ़ोतरी रिकॉर्ड है। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News