नहाते समय बाथटब में गिर गया चार्जिंग पर लगा आईफोन, करंट लगने से युवती की हुई मौत

  • नहाते समय बाथटब में गिर गया चार्जिंग पर लगा आईफोन, करंट लगने से युवती की हुई मौत
You Are HereGadgets
Friday, December 11, 2020-11:04 AM

गैजेट डैस्क: रूस के शहर अर्खांग्लेस्क में एक 24 साल की महिला की बाथटब में करंट लगने से मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक ओलेस्या सेमेनोवा नामक युवती का आईफोन 8 चार्ज हो रहा था और अचानक ये फोन उनके बाथटब में गिर पड़ा। ओलेस्या उस समय नहा रही थीं और उन्हें बिजली का तेज झटका लगा जिससे उनकी मौत हो गई। सेमेनोवा की फ्लैटमेट डारिया का कहना है कि, "मैंने जब उसे देखा तो वह सांस नहीं ले रही थी। उसे इस हालत में देख कर मैंने उसे हिलाया-डुलाया, लेकिन उसने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। जब मैंने उसे छुआ तो मुझे बिजली का झटका लगा। इस समय पानी में स्मार्टफोन पड़ा हुआ था, जो चार्ज हो रहा था।"

PunjabKesari

पैरामेडिक्स के मुताबिक, ओलेस्या एक कपड़ों की दुकान में काम करती थीं और चार्जिंग फोन के बाथटब में गिर जाने के चलते वो अपनी जान गंवा बैठी हैं। रूस के आपातकाल मंत्रालय ने इस घटना के बाद चेतावनी जारी की है। इससे पहले अगस्त में रूस की ही एक किशोरी अना को भी नहाने के दौरान बिजली का झटका लगा था, वहीं पिछले साल अंतरराष्ट्रीय स्तर की पोकर स्टार लिलिया नोविकोवा (26) की भी मौत नहाते वक्त बिजली का झटका लगने से ही हुई थी।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News