बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, एंड्रॉयड और iOS में शामिल होने वाले हैं नए Emoji

  • बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज, एंड्रॉयड और iOS में शामिल होने वाले हैं नए Emoji
You Are HereGadgets
Friday, July 17, 2020-4:46 PM

गैजेट डैस्क: आज यानी 17 जुलाई को पूरी दुनिया में वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर एप्पल और गूगल ने अपने यूजर्स के लिए जल्द ही नए इमोजी लाने का ऐलान कर दिया है, यानी आने वाले समय में यूजर्स के चैटिंग का अंदाज बदलने वाला है। एप्पल अपने अपडेट के जरिए 13 नए इमोजी जारी करेगी जो आईफोन, आईपैड और मैक यूजर्स को मिलेंगे। वहीं गूगल ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए 117 नए इमोजी लाने की घोषणा की है।

PunjabKesari

एप्पल यूजर्स को नए 13 इमोजी मिलने वाले हैं इनमें डोडो, नेस्टिंग डोल, पिनाटा, शारीरिक दिल, पिंच फिंगर, टमाले डिश, बूमरैंग, निंजा, ऊदबिलाव, ट्रांसजेंडर प्रतीक, बबल टी, सिक्का और फेफड़े आदि शामिल हैं वहीं एंड्रॉयड पर पिंच फिंगर, हंसी के साथ आंसू वाला चेहरा, बबल टी, टमाले डिश और शारीरिक दिल आदि इमोजी मिलेंगे। ये नए इमोजी एंड्रॉयड 11 अपडेट के साथ मिलेंगे।

PunjabKesari


Edited by:Hitesh

Latest News