5 सितंबर को Xiaomi लॉन्च कर सकती है तीन नए स्मार्टफोन्स

  • 5 सितंबर को Xiaomi लॉन्च कर सकती है तीन नए स्मार्टफोन्स
You Are HereGadgets
Friday, August 31, 2018-2:18 PM

नई दिल्लीः चीन की मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi जल्द ही भारत में Redmi 6 सीरीज के तहत नए स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने गुरुवार को ट्वीट कर इन स्मार्टफोन्स को जल्द लॉन्च किए जाने के संकेत दिए। जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी एक साथ कई स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। जैन ने स्मार्टफोन की लॉन्चिंग डेट के संबंध में कोई जानकारी नहीं शेयर की है। हालांकि, 5 सितम्बर को कंपनी की तरफ से नई दिल्ली में आयोजित किए गए एक इवेंट के दौरान Redmi 6, Redmi 6A और Redmi 6 Pro को लॉन्च किया जा सकता है। 

PunjabKesariगुरुवार को मनु कुमार जैन ने ट्वीट कर कहा, 'देश के नए स्मार्टफोन्स! मी फैन्स! हमारे पास आपके लिए एक से ज्यादा है! जल्द आ रहे हैं।' टीज़र विडियो में 6 नंबर को दिखाया गया है, जिसके पीछे तीन स्मार्टफोन्स की आउटलाइन्स देखी जा सकती है। दो स्मार्टफोन्स में नॉच नहीं है, जबकि तीसरे में नॉच दी गई है। 

PunjabKesari

कंपनी द्वारा भेजे गए मीडिया इनवाइट में 5 सितंबर को नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट आयोजित किए जाने की पुष्टि होती है। इस इनवाइट में भी ऐसे ही तीन स्मार्टफोन्स को देखा जा सकता है। रेडमी 6 के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज को चीन में 799 चीनी युआन (करीब 8,400 रुपए) और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 999 चीनी युआन (करीब 10,500 रुपए) में लॉन्च किया गया है। 

वहीं रेडमी 6 के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 599 चीनी युआन (करीब 6,300 रुपए) है। रेडमी 6 प्रो के 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,400 रुपए), 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 12,500 रुपए) और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,600 रुपए) है। भारत में भी इन हैंडसेट्स को इसी कीमत के आसपास लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। 

रेडमी 6 में 5.45 इंच एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। फोन में मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर व 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच बैटरी है। स्टोरेज को 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।


Edited by:jyoti choudhary

Latest News