शाओमी ने लांच की इलैक्ट्रिक साइकिल, एक चार्ज में चलेगी 40 किलोमीटर

  • शाओमी ने लांच की इलैक्ट्रिक साइकिल, एक चार्ज में चलेगी 40 किलोमीटर
You Are HereGadgets
Friday, December 6, 2019-10:54 AM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी ने नई फोल्डेबल इलैक्ट्रिक बाइसाइकिल पेश की है। Qicycle Electric नामक इस इलैक्ट्रिक साइकल की कीमत 2,999 युआन यानी करीब 30 हजार रुपये रखी गई है। इस साइकल का डिजाइन बहुत ही साधारण है। इसके हैंडलबार के बीच में एक लाइट-सेंसिटिव डिस्प्ले लगी है वहीं इसमें गियर, स्पीड, बैटरी पावर और लाइट्स जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं।

PunjabKesari

तीन राइडिंग मोड्स

इस साइकल में तीन राइडिंग मोड्स (प्योर पेडल, बूस्ट और इलेक्ट्रिक) दिए गए हैं। साइकल के हैंडलबार के बाईं ओर पावर स्विच, हॉर्न बटन और हाई-लो गियर स्विच लगा है।

PunjabKesari

बैटरी और रेंज

इस इलैक्ट्रिक साइकल में 5.2Ah की लीथियम बैटरी लगी है जो 40 किलोमीटर तक का रास्ता तय करने में मदद करती है। इलैक्ट्रिक मोड में इसकी स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। वहीं यह साढ़े 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

PunjabKesari

 


Edited by:Hitesh

Latest News