Xiaomi ला रही अपना सबसे पावरफुल Mi 10 स्मार्टफोन, मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स

  • Xiaomi ला रही अपना सबसे पावरफुल Mi 10 स्मार्टफोन, मिलेंगे कई कमाल के फीचर्स
You Are HereGadgets
Sunday, March 8, 2020-2:01 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी शाओमी जल्द अपने सबसे पावरफुल स्मार्टफोन Mi 10 को ग्लोबली लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक इसे 27 मार्च को वैश्विक तौर पर बाजार में उतारा जाएगा। फिलहाल इसे सिर्फ चीन में ही उपलब्ध किया गया है।

  • आपको बता दें कि कोरोना वायरस से जुड़े संक्रमण की वजह से कम्पनियां ऑन-ग्राउंड लॉन्च इवेंट रद्द कर रहीं हैं ऐसे में इस फोन को भी ऑनलाइन ही Mi 10 और Mi 10 Pro दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी इस फोन के लॉन्च इवेंट को ट्विटर, यूट्यूब और फेसबुक पर लाइवस्ट्रीम करेगी।

 

इतनी हो सकती है कीमत

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक Mi 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स को 27 मार्च को भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजकर 30 मिनट पर लॉन्च किया जाएगा। कीमत की बात की जाए तो Mi 10 की शुरुआती कीमत लगभग 40,000 रुपये और Mi 10 Pro की कीमत लगभग 47,000 रुपये हो सकती है।

PunjabKesari

Mi 10 सीरीज के कुछ चुनिंदा फीचर्स

  1. शाओमी Mi 10 फोन में 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली 6.6 इंच की फुल HD+, कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलेगी।
  2. फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप (108MP+13MP+2MP+2MP) मिलेगा जो 8K रेजॉलूशन वाली वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा के साथ आएगा। हालांकि सैल्फी कैमरे के सिर्फ 20MP होने की जानकारी है।
  3. फोन में 4,780mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी जो 30W वायर चार्जर और वायरलैस चार्जर दोनों को ही सपोर्ट करेगी। Mi 10 फोन में नया रिवर्स वायरलेस चार्जिंग फीचर भी मिलेगा।

Edited by:Hitesh

Latest News