Saturday, December 26, 2020-11:15 AM
गैजेट डैस्क: एप्पल ने अपनी आईफोन 12 सीरीज़ को बिना चार्जर और ईयरफोन्स के जब लॉन्च किया था तो उस समय बाकी की मोबाइल निर्माता कंपनियों ने उसका मजाक उड़ाया था। अब खबर है कि शाओमी भी अपने नए फोन Mi 11 को बिना चार्जर के लॉन्च कर सकती है। रिटेल बॉक्स की एक फोटो लीक हुई है जिसके मुताबिक शाओमी अपने इस फ्लैगशिप फोन के साथ चार्जर नहीं देगी। Xiaomi अपने नए फोन Mi 11 की लॉन्चिंग 28 दिसंबर को करने वाली है।
रिटेल बॉक्स की जो फोटो लीक हुई है उसमें आईफोन 12 का बॉक्स और शाओमी Mi 11 का बॉक्स एक साथ देखा जा सकता है। आप बॉक्स की मोटाई देखर भी अंदाजा लगा सकते हैं कि इस बॉक्स में चार्जर तो नहीं मिलने वाला है।
Edited by:Hitesh