Inbase ने भारत में लॉन्च किया अनोखा मल्टी-फंक्शनल बॉक्स

  • Inbase ने भारत में लॉन्च किया अनोखा मल्टी-फंक्शनल बॉक्स
You Are HereGadgets
Friday, December 25, 2020-6:05 PM

गैजेट डैस्क: भारत की प्रमुख गैजेट एक्सैसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Inbase ने पहली बार एक नया और अनोखा प्रोडक्ट - “Multi-FunctionalBox” (मल्टी-फंक्शनल बॉक्स) लांच किया है। इस लांच के साथ Inbase भारत की सबसे पहली कंपनी बन गई है जिसने ऐसा इनोवेटिव प्रोडक्ट बाजार में उतारा है। नया लॉन्च किया गया मल्टी-फंक्शनल बॉक्स उन लोगों के लिए खास है जो अपना अधिकांश समय यात्रा में बिताते हैं।

बॉक्स में कई केबल एडाप्टर और सिम किट के लिए जगह दी गई है। बॉक्स के अंदर, एक 3ए फास्ट चार्जिंग टाइप-सी केबल और विभिन्न चार्जिंग कनेक्टर जैसे टाइप सी से माइक्रो एडाप्टर, टाइप सी से लाइटनिंग और टाइप सी से यूएसबी 3.1 ओटीजी कनेक्टर दिए गए है। इसके अलावा, बॉक्स में TF कार्ड, 2 नैनो सिम कार्ड स्लॉट है और एक इजेक्शन पिन भी मौजूद है जो मोबाइल सिम / एसडी कार्ड ट्रे खोलने के काम आती है। डिवाइस के पिछली ओर आपके फोन को पकड़ने के लिए एक फोन क्रैडल मौजूद है और यह मोबाइल होल्डर के रूप में काम करता है।

Inbase मल्टी-फंक्शनल बॉक्स की कीमत और उपलब्धता:

Inbase मल्टी-फंक्शनल बॉक्स की कीमत 1,299 रुपये है। यह डिवाइस काले रंग में उपलब्ध है। इस डिवाइस को रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है और यह 6 महीने की वारंटी के साथ आती है।

PunjabKesari

Inbase मल्टी-फंक्शनल बॉक्स की विशेषताएं:

• मल्टी केबल 4 इन 1

• सिम किट

• चार्ज और सिंक का समर्थन करता है

• कार्ड स्लॉट

• फोन क्रैडल

• 3ए फास्ट चार्जिंग सी से सी केबल

• सिम इजेक्शन पिन

• इनोवेटिव डिजाइन

 


Edited by:Hitesh