48MP रियर कैमरे के साथ Redmi Note 7 लांच, जानें इसके बारे में

  • 48MP रियर कैमरे के साथ Redmi Note 7 लांच, जानें इसके बारे में
You Are HereGadgets
Thursday, January 10, 2019-3:54 PM

गैजेट डेस्क- चीनी कंपनी शाओमी ने 48 मेगापिक्सल रियर कैमरे वाला Redmi Note 7 अपनी घरेलू मार्केट में लांच कर दिया है। इस फोन के रियर में 48 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के कैमरे दिए गए हैं। वहीं, फोन के फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में दी गई 4,000mAh की बैटरी इस काफी खास बना रही है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी डेढ़ दिन चलती है। बता दें कि कपनी ने Redmi Note 7 तीन रैम ऑप्शंस (3GB, 4GB और 6GB) में पेश किया है। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari
स्पेसिफिकेशन्स 

इस नए स्मार्टफोन में 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 19.5:9 का है. बैक पैनल पर 2.5D ग्लास है। Redmi Note 7 में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर है। Redmi Note 7 में Type-C USB चार्जिंग ऑप्शन भी दिया गया है। फोन में क्वॉलकॉम क्विक चार्ज 4.0 सपॉर्ट के अलावा हेडफोन जैक भी दिया गया है। वहीं स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32GB या 64GB का विकल्प है।

PunjabKesariकीमत

3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 999 युआन है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,199 युआन है। जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले Redmi Note 7 की कीमत 1,399 युआन है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही भारत में लांच किया जा सकता है। 

PunjabKesari

 


Edited by:Jeevan

Latest News