इस तारीख को भारत में लांच होगा Xiaomi का नया Mi TV

  • इस तारीख को भारत में लांच होगा Xiaomi का नया Mi TV
You Are HereGadgets
Sunday, January 6, 2019-10:10 AM

गैजेट डेस्क- हाल ही में Xiaomi के Mi TV की लांचिंग को लेकर खबरें सामने आई है। वहीं अब शाओमी ने इस बात को कंफर्म कर दिया है कि कंपनी 10 जनवरी को भारत में अब तक के सबसे बड़े डिस्प्ले साइज वाले मॉडल को लांच करेगी। हालांकि नए Xiaomi Mi TV का नाम क्या होगा, इस बात से पर्दा उठना अभी बाकी है। वहीं ट्वीट में लिखा नजर आ रहा है कि ‘द बिग पिक्चर', ऐसे में उम्मीद है कि शाओमी भारत में Mi TV का 65 इंच वेरिएंट को उतार सकती है।

PunjabKesariवहीं कुछ महीनों पहले कंपनी ने चीनी मार्केट में मी टीवी के 65 इंच मॉडल को उतारा था। चीनी मार्केट में Mi TV 4 65 इंच मॉडल की कीमत 5,999 चीनी युआन (लगभग 63,300 रुपए) है। उम्मीद है कि 65 इंच वाले वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में 60,000 रुपए के आसपास हो सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले सरकार द्वारा 32 इंच तक के टीवी पर जीएसटी (GST) को 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में देखना होगा कि कंपनी इस टीवी को किस कीमत पर लांच करती है और उसे मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News