Tuesday, September 13, 2022-10:41 PM
गैजेट डेस्कः अगर आपको भी आईफोन पसंद है और आप एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम को पसंद करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। एप्पल ने कहा है कि 12 सितंबर से आईओएस 16 रिलीज किया जा रहा है। आईफोन 14 को लॉन्च करते हुए एप्पल ने आईओएस 16 के लॉन्च की घोषणा की थी। आईफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 16 का अपडेट सभी सपोर्टेड आईफोन में 12 सितंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। वहीं भारत में ग्राहक 13 सितंबर से आईओएस 16 को डाउनलोड कर सकते हैं।
एप्पल ने कहा है कि आईओएस 16 एक स्टेबल वर्जन है और आपको बीटा प्रोग्राम के लिए एन रोल करने की जरूरत नहीं है। एप्पल के नए iOS 16 के अपडेट के साथ यूजर्स को और भी काफी टॉप फीचर्स मिलेंगे जैसे New Lock Screen, Focus Mode और Privacy।
iOS 16 का 'फोकस मोड' फीचर
फोकस मोड को Lock Screen के साथ एड कर दिया गया है, इससे यूजर्स को काफी आसानी हो गई है कि अब वे फोकस मोड को लॉकस्क्रीन होने पर भी Active कर पाएंगे। अगर यूजर्स को फोकस मोड से बाहर आना हो तो एक क्लिक में बाहर आ सकते हैं। फोकस मोड के साथ Special Wallpaper और Widget लगाने का भी ऑप्शन दिया गया है। फोकस मोड में Account, Tab, Apps और Email आदि को फिल्टर करने के लिए भी ऑप्शन उपलब्ध है। इस फीचर को सबसे पहले iOS 15 के अपडेट के साथ लॉन्च किया गया था।
iOS 16 का 'सेफ्टी चेक' फीचर
एप्पल ने iOS 16 के अपडेट में सेफ्टी चेक फीचर जोड़ा है, जिसके द्वारा आप अपनी प्राइवेसी को रीसेट कर पाएंगे और इसी के साथ यह फीचर लोकेशन शेयर को भी पोज कर देता है। यह फीचर मैसेजेस को भी सेफ रखता है। जो लोग अपने पार्टनर से कुछ भी शेयर नहीं करना चाहते हैं या अपने फोन के डेटा को प्राइवेट रखना चाहते हैं, उनके लिए यह फीचर बड़े काम का है।
ios 16 का 'आईमैसेज का एडिट' फीचर
इस अपडेट के द्वारा आइफोन के मैसेंजर एप आईमैसेज के लिए एडिट का फीचर दिया जा रहा है। अब आप अपने आइफोन से किसी को भी भेजे गए Text Message को एडिट कर पाएंगे। यहां तक कि एडिट से अलग आप किसी मैसेज को रिकॉल करने में भी सक्षम होंगे। साथ ही आप यूजर्स द्वारा किए गए किसी मैसेज को अनरीड मार्क ही कर पाएंगे।
इन iPhone मॉडल को मिलेगा iOS 16 अपडेट
- आईफोन 14
- आईफोन 14 प्लस
- आईफोन 14 प्रो
- आईफोन 14 प्रो मैक्स
- आईफोन 13
- आईफोन 13 मिनी
- आईफोन 13 प्रो
- आईफोन 13 प्रो मैक्स
- आईफोन 12
- आईफोन 12 मिनी
- आईफोन 12 प्रो
- आईफोन 12 प्रो मैक्स
- आईफोन 11
- आईफोन 11 प्रो
- आईफोन 11 प्रो मैक्स
- आईफोन एक्सएस
- आईफोन एक्सएस मैक्स
- आईफोन एक्सआर
- आईफोन एक्स
- आईफोन 8
- आईफोन 8 प्लस
- सेकंड जनरेशन के iPhone SE
कैसे iOS 16 करें डाउनलोड:
- लेटेस्ट iOS अपडेट डाउनलोड करने के लिए अपने iPhone की 'Setting' टैब पर क्लिक करें।
- इसके बाद General पर क्लिक करें।
- फिर Software Update सेक्शन पर क्लिक करें।
- जहां यूजर्स अपडटे को डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं।
- इसी तरह यूजर्स अपनी वॉच को अपडेट कर सकते हैं।
Edited by:Pardeep