Youtube Originals 24 सितम्बर से हो जायेगा free

  • Youtube Originals 24 सितम्बर से हो जायेगा free
You Are HereGadgets
Saturday, August 17, 2019-6:50 PM

गैजेट डेस्क : मई महीने में YouTube ने पुष्टि की थी उसकी Youtube Originals प्रोग्रामिंग जल्द ही विज्ञापनों के साथ फ्री हो जाएगी। आज प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को लिखे ईमेल मे Google की इस वीडियो साइट ने एलान किया कि तय वादे के अनुसार 24 सितम्बर से उसके यूट्यूब ओरिजिनल ad के साथ फ्री हो जायेंगे। 

 

YouTube Originals का फ्री कंटेंट मॉडल 24 सितंबर से

 

Image result for youtube originals free

 

YouTube Originals का फ्री कंटेंट मॉडल 24 सितंबर 2019 से शुरू होना है। सभी यूट्यूब ओरिजिनल सीरियल्स , फ़िल्में, और आने वाले वाले लाइव इवेंट  नॉन-मेंबर्स के लिए विज्ञापनों के साथ होते हुए फ्री हो जायेंगे यानी इसकिये उन्हें कोई सब्सक्रिप्शन चार्ज नहीं देना होगा। हालांकि नए मेंबर्स को हर बार नई इन्सटॉलमेंट के रिलीज़ होने का इंतज़ार करना होगा। 


यह गूगल की सिंगल हैंड बिज़नेस स्ट्रेटेजी है क्योंकि दूसरे डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लैटफॉर्म्स अपने कंटेंट को ज़्यादा से ज़्यादा पहुँचाने के लिए सब्सक्रिप्शन मॉडल से इतर आकर्षक ऑफर और फ्री एक्सेस फॉर आल विकल्प पर फोकस कर रहें हैं। गूगल ने साफ़ किया है ऑफलाइन डाउनलोडिंग एक अलग ऑफर है जिसका उपयोग नॉन-मेंबर्स कर सकेंगे। 


Edited by:Harsh Pandey

Latest News