भारत में लॉन्च हुआ YouTube Premium का सालभर वाला प्लान, ऐसे देख सकेंगे एड फ्री वीडियोज़

  • भारत में लॉन्च हुआ YouTube Premium का सालभर वाला प्लान, ऐसे देख सकेंगे एड फ्री वीडियोज़
You Are HereGadgets
Thursday, January 20, 2022-12:29 PM

गैजेट डेस्क: YouTube ने आखिरकार अपनी यूट्यूब प्रीमियम सर्विस और यूट्यूब म्यूजिक प्रीमियम सर्विस को लेकर सालभर वाले पैक को भारत समेत कई देशों में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले इन प्लान्स को एक महीने और तीन महीने की सब्सक्रिप्शन के साथ लाया जाता था। अब इसमें साल भर वाले प्लान को भी शामिल कर दिया गया है।

9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार YouTube Premium और YouTube Music Premium के लिए वार्षिक प्लान का उपयोग केवल इंडिविजुअल यूजर्स ही कर सकेंगे। इस प्लान के साथ यूजर्स को डिस्काउंट ऑफर का भी लाभ मिल रहा है जो कि केवल 23 जनवरी तक ही वैलिड होगा। ऑफर के साथ YouTube Premium का वार्षिक प्लान भारत में 1,159 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। जबकि YouTube Music Premium की कीमत डिस्काउंट के बाद 889 रुपये रखी गई है।

ये ऑफर खत्म होने के बाद यूजर्स को कितने रुपये सब्सक्रिप्शन के लिए खर्च करने होंगे इसके बारे में कंपनी ने अभी जानकारी नहीं दी है। YouTube के सपोर्ट पेज के अनुसार सालभर वाला प्लान अभी भारत, ब्राजील, कनाडा, जर्मनी, जापान, रूस, थाइलैंड, तुर्की और अमेरिका में लाइव हो चुका है।


Edited by:Hitesh

Latest News