जेब्रोनिक्स ने लांच किया वायरलेस स्पीकर Prism, जानें खूबियां

  • जेब्रोनिक्स ने लांच किया वायरलेस स्पीकर Prism, जानें खूबियां
You Are HereGadgets
Saturday, August 11, 2018-11:59 AM

जालंधर- अॉडियो प्रोडक्ट्स निर्माता कंपनी जेब्रोनिक्स अपना नया वायरलेस स्पीकर ‘Prism’ लांच किया है। इस स्पीकर की खासियत इसका आरजीबी फैक्टर और कैपेसिटिव से लेस होना है जिससे टच करने से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। वहीं  स्मूथ फिनिश वाले लैंप की तरह दिखने वाले प्रिज्म का डिजाइन काफी खूबसूरत है। इस नए स्पीकर की कीमत 2,499 रुपए है और यह बिक्री के लिए उपलब्ध है।

PunjabKesari

लांचिंग 

जेब्रोनिक्स इंडिया के निदेशक प्रदीप दोशी ने कहा, “प्रिज्म में हम आरजीबी लाइट और कैपेसिटिव टच कंट्रोल जैसी नई सुविधाएं दे रहे हैं। यह आपके सुनने के हर तरह के अनुभव को बढ़ाने वाला एलिमेंट है, इसमें एक मजबूत हैंडल है, जो इसे किसी भी अवसर पर अल्ट्रा पोर्टेबल और हेड टर्नर बनाता है।”

PunjabKesari

Prism स्पीकर 

प्रिज्म में लगभग हर तरह के मल्टी-कनेक्टिविटी विकल्प हैं। जिसमें वायरलेस फीचर मौजूद है जिससे कोई भी व्यक्ति फोन पर अपने गाने सुन सकता है। वहीं माइक्रो एसडी कार्ड के माध्यम से अपने गाने चला सकता है या अपनी प्लेलिस्ट सुनने के लिए ऑक्स केबल को प्लग कर सकता है। इसमें इनबिल्ट रेडियो भी है, जिससे भी गाना सुना जा सकता है। 


Edited by:Jeevan

Latest News