Zeiss ला रही अपना फुल फ्रेम कॉम्पैक्ट कैमरा, 37.4MP लैंस से है लैस, एडोब लाइटरूम की भी मिली सुविधा

  • Zeiss ला रही अपना फुल फ्रेम कॉम्पैक्ट कैमरा, 37.4MP लैंस से है लैस, एडोब लाइटरूम की भी मिली सुविधा
You Are HereGadgets
Monday, October 5, 2020-6:50 PM

गैजेट डैस्क: जर्मनी की कंपनी Zeiss आखिरकार अपने फुल फ्रेम कॉम्पैक्ट ZX1 कैमरे को उपलब्ध करने वाली है। इसे वर्ष 2018 में लॉन्च किया गया था। अब अचानक से इसके प्री ऑर्डर $6,000 (लगभग 4,40,000 रुपये) में कंपनी ने लेने शुरू कर दिए हैं।

आपको बता दें कि यह कोई साधारण कैमरा नहीं है। इसके डिजाइन को कॉम्पैक्ट रखा गया है लेकिन इसमें हाई एंड स्पैसिफिकेशन्स दिए गए हैं।

  1. इस कैमरा में 37.4 मेगापिक्सल का लैंस मिलता है। यह साइज़ में एक 35mm का फिक्ड Zeiss Distagon F/2 लेंस है यानी इसे बदला नहीं जा सकता।
  2. खास बात यह है कि इस कैमरे में प्रीलोडिड Adobe Lightroom CC दिया गया है लेकिन इसका उपयोग करने के लिए आपको सबस्क्रिप्शन लेनी होगी तभी आप फोटोज़ को ऐडिट कर पाएंगे।
  3. Zeiss ZX1 कैमरे में 4.3 इंच की डिस्प्ले लगी है जोकि 1,280 x 720 पिक्सल्स रेसोलुशन को सपोर्ट करती है।
  4. इसमें WiFi, ब्लूटुथ और USB टाइप-C इंटरफेस मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी फाइल्स को ट्रांसफर और क्लाउड सर्वर पर अपलोड कर सकते हैं।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि इस कैमरे को $6,000 (लगभग 4,40,000 रुपये) की कीमत पर लाया जा रहा है लेकिन इसके कॉम्पिटिटर सोनी ने RX1 कैमरे को वर्ष 2015 से $3,300 (लगभग 2,41,451 रुपये) की कीमत के साथ उपलब्ध किया हुआ है, वहीं Leica का Q2 कैमरा 47 मेगापिक्सल सैंसर के साथ $5,000 (लगभग 3,65,835 रुपये) की कीमत के साथ आ रहा है।


Edited by:Hitesh

Latest News