ZTE ने US में लांच किया नया इनोवेटिव ड्यूल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन

  • ZTE ने US में लांच किया नया इनोवेटिव ड्यूल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन
You Are HereGadgets
Wednesday, October 18, 2017-11:37 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने US के बाजार में अपना नया ड्यूल स्क्रीन फोल्डेबल स्मार्टफोन लांच कर दिया है। इस नए स्मार्टफोन को ZTE Axon M नाम से लांच किया गया है, यह एक फ्लैगशिप डिवाइस है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें दो 5.2-इंच की स्क्रीन्स दी गई हैं। जिन्हें फोल्ड करके आप इसे अासानी से अपने साथ कैरी कर सकते है। 

PunjabKesari

 

बता दें कि ड्यूल मोड के माध्यम से यूजर्स, इसकी अलग-अलग स्क्रीन पर अपनी पसंद के अलग-अलग एप्स को ओपन कर सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप एक स्क्रीन पर गेंम खेल रहे है तो उसी के साथ आप इसकी दूसरी स्क्रीन पर अपने लिए पिज़्ज़ा को  आर्डर भी कर सकते हैं। इसके अलावा आप इसकी स्क्रीन को एक साथ भी विडियो और गेमिंग के दौरान इस्तेमाल कर सकते है। जानकारी के लिए बता दें कि नवम्बर की शुरुआत से ही आप इस स्मार्टफोन को AT&T के माध्यम से ख़रीद सकेंगे और इसकी कीमत 24.17 डॉलर होने का अनुमान है। 
 


Latest News