डेल के लैपटॉप को है इस वायरस से खतरा, ऐसे पता करें वायरस और यह है हल

  • डेल के लैपटॉप को है इस वायरस से खतरा, ऐसे पता करें वायरस और यह है हल
You Are HereGadgets
Saturday, November 28, 2015-8:28 PM

जालंधर : डेल के लैपटाॅप्स में एक ऐसे वायरस का पता चला है जो अगर आपके डेल लैपटाॅप में आ गया तो इसे रिमूव नहीं किया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक डेल के कुछ लैपटॉप्‍स में सुपरफिश नामक मालवेयर का पता चला है जो हैकर्स को लैपटॉप ट्रैक करने में मदद करता है। बड़ी बात यह है कि विंडोज ओएस से इस मालवेयर को हटाने के बाद यह फिर से री-इंस्टॉल हो जाता है।

इन लैपटॉप्‍स को है खतरा
डेल इंस्पिरॉन 5000 सीरीज, एक्‍सपीएस 15 और डेल एक्‍सपीएस 13 के लिए यह मालवेयर खतरा है।

इससे बचने का उपाय
शोधकर्त्ताओं के मुताबिक अगर इस मालवेयर से बचना है तो फायरफॉक्स ब्राउजर का प्रयोग करें।

ऐसे पता लगाएं
- रन कमांड में certmgr.msc टाइप करें और एंटर करें।
- सर्टिफिकेट मैनेजर के ओपन होने पर बाई तरफ ट्रस्‍टेड रूट सर्टिफिकेशन अथॉरिटी फोल्‍डर ओपन करें।
- सर्टिफिकेट पर क्लिक करें और eDellRoot को सर्च करें।
- eDellRoot के फाऊंड होते ही समझ लें कि आपके डेल लैपटॉप में सुपरफिश मालवेयर है।


Latest News