अब 3D प्रिंट तकनीक से बनाया जाएगा ‘‘लिविंग टैटू’’

  • अब 3D प्रिंट तकनीक से बनाया जाएगा ‘‘लिविंग टैटू’’
You Are HereGadgets
Wednesday, December 6, 2017-4:06 PM

जालंधरः आजकल टैटू गुदवाने का खूब प्रचलन है और इसी को देखते हुए अब वैज्ञानिकों ने 3D प्रिंटेड ‘जिंदा टैटू’ ईजाद किया है जो आनुवंशिक रूप से परिर्वितत कोशिकाओं से बनी एक नई तरह की स्याही से तैयार किया गया है। इन कोशिकाओं को इस प्रकार विकसित किया गया है कि विभिन्न प्रकार के उद्दीपक के प्रभाव में चमकने लगती हैं और हाइड्रोजन और पोषक तत्वों के घोल में मिलाने पर ये कोशिकाएं परत दर परत 3D तस्वीर बना सकती हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने एक ‘‘लिविंग टैटू’’ बनाकर इस तकनीक का प्रदर्शन किया। अमेरिका में मैसायुसैट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी (एमआईटी) के प्रोफेसर जुआन्हे झाओ ने कहा, ‘‘हमने पाया कि यह नई स्याही का फार्मूला अच्छी तरह से काम करता है और यह स्याही प्रत्येक शब्द या तस्वीर को करीब 30 माइक्रोमीटर के हाई रेजोल्यूशन तक प्रिंट कर सकती है।’’ यह तकनीक जर्नल ‘एडवांस्ड मैटीरियल्स’ में प्रकाशित हुई है।
 


Latest News