इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए दो नए फीचर, जानें खासियत

  • इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए पेश किए दो नए फीचर, जानें खासियत
You Are HereGadgets
Wednesday, December 6, 2017-4:16 PM

जालंधरः फेसबुक की स्वामित्व वाली सोशल मीडिया एप्प इंस्टाग्राम आए दिन अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। वहीं, अब इंस्टाग्राम ने आज फिर अपने यूजर्स के लिए दो नए फीचर्स पेश किए हैं, जो कि स्टोरीज आर्काइव और स्टोरी हाइलाइट है।

 

स्टोरीज हाइलाइट्स

अब आप अपनी स्टोरीज को हाइलाइट कर अपने प्रोफाइल में रख सकते है। स्टोरी हाइलाइट अब एक नए सेक्शन में आपके प्रोफाइल bio में दिखाई देगा। हाइलाइट बनाने के लिए आपको ‘नए’ सर्कल पर टैप करना होगा। यहां से आप अपने आर्काइव से कोई भी स्टोरी को सेलेक्ट कर सकते हैं, जिसके बाद हाइलाइट के लिए एक कवर को सेलेक्ट कर उसे नाम दें।

 

स्टोरीज आर्काइव

इस फीचर की मदद से आप अपने पसंदीदा मोमेंट को फिर से देख सकते है। अपनी स्टोरीज को आर्काइव में एक्सेस करने के लिए आप अपने प्रोफाइल पर आर्काइव आइकन पर टैप करें। यहां से आप आसानी से अपने पोस्ट आर्काइव और अपने नए स्टोरीज आर्काइव के बीच स्विच कर सकते हैं। आपके स्टोरीज आर्काइव में आपकी स्टोरी नीचे ग्रिड में दिखाई देंगी।
 


Latest News