गूगल ने वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स के लिए फैक्ट्री मोड एप्प को बताया 'हानिकारक'

  • गूगल ने वनप्लस के इन स्मार्टफोन्स के लिए फैक्ट्री मोड एप्प को बताया 'हानिकारक'
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-3:43 PM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने एक एप्प को वनप्लस के स्मार्टफोन्स वनप्लस 3 और वनप्लस 3T के लिए 'हानिकारक' बताया है। जानकारी के लिए बता दें कि पहले 'FactoryMode' को 'EngineerMode' के नाम से जाना जाता था, जिसमें यह यूजर्स को स्मार्टफोन के रूट ऐक्सेस की परमिशन दे रहा था। बाद में वनप्लस ने इस बग को ठीक करके इसे 'FactoryMode' कर दिया।

 

वनप्लस के यूजर्स ने शिकायत की है कि FactoryMode  को तब से हार्मफुल एप्स की लिस्ट में दिखाया जा रहा है, जब से इसका ऑक्सीजन ऑपरेटिंग सिस्टम 5.0.1 जारी किया गया। इस एप्स में ऐसे कोड्स हैं, जो कि एड्रॉयड सिक्यॉरिटी रूल्स तोड़ रहे हैं। लेकिन यह ऐप आपके फोन को नुकसान पहुंचा सकता है।' 

 

बता दें कि यह एप्प खुद-ब-खुद अनइंस्टॉल नहीं होता है, बल्कि यह यूजर से पूछता है कि आप इसे हटाना चाहते हैं या नहीं। बता दें कि ये दोनों मोड फोन को मैन्युफैक्चरिंग स्टेज पर टेस्ट करते हैं। वहीं, इन स्मार्टफोन्स में 'फैक्ट्री मोड' को हार्मफुल (हानिकारक) एप्स की श्रेणी में दिखाया जा रहा है।


Latest News