टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुअा TVS का यह नया स्कूटर

  • टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुअा TVS का यह नया स्कूटर
You Are HereGadgets
Tuesday, January 2, 2018-3:24 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता TVS भारत में अपना एक नया स्कूटर डैज़ लांच करने वाली है। वहीं हाल ही में कंपनी का यह नया स्कूटर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो गया है। TVS की यह स्कूटर कार्बोरेटेड और फ्यूल इंजैक्टेड दोनों वर्ज़न में बनाया है। हांलाकि भारत में कंपनी इनमें से कौन सा वर्ज़न लांच करेगी इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं अाई है।

 

कीमत 

माना जा रहा है कंपनी का इस नए स्कूटर की अनुमानित कीमत 55,000 रुपए से 60,000 रुपए के बीच है।

 

इंजन 

कंपनी ने इस स्कूटर में 110cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जोकि   8.57 bhp की पावर और 8.3 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

 

डिज़ाइन

TVS मोटर्स ने नई स्कूटर डैज़ को बेहतरीन बनाया है और स्कूटर का लुक फ्रैश है। इसमें ट्रैंडी ग्राफिक्स का काफी इस्तेमाल किया गया है।डैंज़ में 14-इंच के बड़े व्हील्स के साथ सामने की तरफ टैलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में सिंगल शॉकअप लगाया गया है।

 

ब्रेकिंग सिस्टम

बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के अगले व्हील में 200 एमएम डिस्क और पिछले व्हील में 130 एमएम डिस्क ब्रेक लगाया गया है। वहीं इस स्कूटर का वजन  सिर्फ 93 किग्रा  है।
 


Latest News