क्वालकॉम की वायरलेस चार्जिंग metal phones पर कर रही है काम

  • क्वालकॉम की वायरलेस चार्जिंग metal phones पर कर रही है काम
You Are HereGadgets
Wednesday, July 29, 2015-12:08 PM
जालंधरः मोबाइल चिप निर्माता कंपनी क्वालकॉम की वायरलेस चार्जिंग अब मेटल फ़ोन्स पर काम कर रही है। इससे पहले आपको वायरलेस चार्जिंग या फिर धातु से बने फ़ोन में से किसी एक का चुनाव करना पड़ता था। लेकिन इन दिनों यह खत्म होने जा रहा है। क्वालकॉम ने अभी यह घोषणा की है कि इसके WiPower चार्ज टैक्नोलॉजी मेटल मामलों के साथ अब स्मार्टफोन, टेबलेट और अन्य उपकरणों पर उपलब्ध होगी।
 
कंपनी का कहना है डिवाइस का निर्माण और लाइसैंसधारियों के लिए अद्यतन मानक पहले से ही उपलब्ध है। WiPower के बारे में यह प्रतीत हो रहा है कि यह अभी भी सेम रेट पर ही चार्ज कर Rezence मानकों को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। 

Latest News