भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स

  • भारत में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 10 लाइट, जानें कीमत व स्पैसिफिकेशन्स
You Are HereGadgets
Wednesday, January 22, 2020-10:50 AM

गैजेट डैस्क: दक्षिण कोरिया की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी सैमसंग ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने नोट 10 लाइट स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। कम्पनी ने इस फोन में गैलेक्सी नोट 10 के कई चुनिंदा फीचर्स को शामिल करने के साथ इसे सस्ती कीमत में लाने की कोशिश की है। इस फोन को S-Pen, शानदार डिस्प्ले और लाजवाब कैमरे जैसे कई कमाल के फीचर्स के साथ लाया गया है।

कीमत

नोट 10 लाइट स्मार्टफोन के 6जीबी रैम वेरियंट की भारत में कीमत 38,999 रुपये रखी गई है वहीं 8जीबी रैम वेरियंट को ग्राहक 40,999 रुपये की कीमत के साथ खरीद सकेंगे। इसे ऑरा ग्लो, ऑरा ब्लैक और ऑरा रेड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा।

गैलेक्सी नोट 10 लाइट के स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.7 इंच की सुपर AMOLED एज-टू-एज इनफिनिटी-O
प्रोसैसर 2.7GHz Exynos 9810 ऑक्टा कोर
रैम 6जीबी/8जीबी
इंटर्नल स्टोरेज 128जीबी
एक्सपैंडेब्ल स्टोरेज 1TB
ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 12MP (प्राइमरी)+12MP+12MP
सैल्फी कैमरा 32MP
बैटरी 4500mAh

 

 


Edited by:Hitesh

Latest News